Friday, February 20, 2009

Revival of RAJ COMICS has begin


नागायण
WTS
Born in blood and other
अमर प्रेम
परमात्मा
परीराक्षक भोकाल
Made in India-Steel
दैत्य पुत्र योध्धा


ये सारे अभी चल रहे सीरीज़ के नाम है. अगर आप इन सभी सीरीज़ पर गौर करेंगे तो देखेंगे की सभी सीरीज़ लगभग different concept पर आधारित है.
नागायण से जहाँ रामायण जैसे महागाथा को present करने की कौशिश की गयी, wahin WTS world terrorism par based hai.Born in Blood और डोगा हिन्दू है सीरीज़ जहाँ भारत के आतंरिक समस्याओं को present करता है तो अमर प्रेम एक प्रेम कहानी है.
परीराक्षक भोकाल परियों के मैजिक वर्ल्ड की सैर कराती है तो परमात्मा बिलकुल अलग ही कहानी है.
योध्धा क्या दिखाता है ये तो आनेवाला समय ही बताएगा, लेकिन इतना विश्वास है की जो भी होगा कुछ अच्चा ही होगा.
क्या आपको इतनी विविधता राज कॉमिक्स में एकसाथ कभी देखने को मिली थी अब से पहले, I guess आपलोगों का जवाब ‘NO' ही होगा!!
क्या आप लोगों को ऐसा नहीं लगता की राज कॉमिक्स अब अपने स्तर नई उचाइनों की ओर ले जा रहे है.
बहुत से fans को इनमे से ज्यादातर सीरीज़ पसंद नहीं आ रही है, लेकिन अगर आप विविधता देखेंगे तो ये golden era है राज कॉमिक्स का.
आज हमारी mentality change हो चुकी है इसीलिए story में परिवर्तन होना लाज़मी है और परिवर्तन ही संसार का नियम है.
ये तो गयी कॉमिक्स की बात .
अब आता हूँ fans पर .
आज internet की कृपा से कॉमिक्स की पहुच दूर-दूर तक हो गयी है , जो लोग कॉमिक्स पढना बिलकुल ही छोड़ चुके थे वो अब फिर से कॉमिक्स के साथ जुड़ रहे है . आज आप Orkut में राज कॉमिक्स के नाम से search करेंगे तो आपको 28 community मिलेगी जिसमे कुछ communities के members तो 500 को पार कर चुके है . ये शायद बहुत बड़ा number नहीं है लेकिन इन communities के members का बड़ा हिस्सा 20 age group ऊपर का है जो की ये दर्शाता हा की लोग फिर से जुड़ रहे है , क्यूंकि 20 तक आकार लोग कॉमिक्स पढना छोड़ ही देते है .
में ये तो नहीं कहूँगा की अब फिर से 90s का golden era वापस आ गया है , लेकिन ये तो सिर्फ एक शुरुआत भर है .

2 comments:

  1. Can you list down some links where comics are available on the internet.. would like to check them out:)

    ReplyDelete
  2. www.rajcomics.com ke alava kahi se bhi comic li to bahut pitoge hehehe

    hi maharan nice blog ye sari series hit jane ki umeed thi akeli born in blood hi gayi khair...ek to gayih ehe

    ReplyDelete