Friday, February 20, 2009

नागराज को सबसे ज्यादा पोपुलर जिसने बनाया.


दोस्तों ,
नागराज को जब lunch किया गया था तब और भी superheroes comics industry में थे.
नागराज के बाद Raj Comics ने ध्रुव , भोकाल , गोजो , योध्धा , अश्वराज , डोगा , परमाणु , भेड़िया , तिरंगा , सुपर इंडियन को भी lunch किया.
लेकिन क्या reason है कि नागराज सबसे आगे निकल गया. कैसे बना वो सबसे popular comic character. क्यूँ होती है सबसे ज्यादा sale नागराज के comics की.
इनके पीछे कई कारण है.
सिर्फ ये कह देना कि राज कॉमिक्स ने नागराज को हमेशा से ज्यादा तबज्जो दिया या फिर नागराज सबसे पहले आया इसीलिए popular हो गया तो ये इस character और इस character को popular बनाने में जिन लोगों का हाथ है उनके साथ नाइंसाफी होगी.
राज कॉमिक्स ने नागराज को तबज्जो देना तब शुरू किया जब नागराज बच्चों के दिलों में छाने लगा .
नागराज के पहले विनाश्दूत को lunch किया गया था . लेकिन विनाश्दूत आज कहीं खो गया है .
मैंने कुछ कारण ढूंढ़ निकाले है , लेकिन इनके अलावा भी बहुत सारे reasons है .
मुझे ये कारण दिखाई दिए .

a) Story of Nagraj comics in initial days.
b) Smartness of Nagraj's character
c) Powers of Nagraj
d) Nagraj went on many world tours in earlier comics
e) Look of Nagraj

a) Story of Nagraj comics in initial days:- नागराज की stories filmy style जैसी होती थी , जिसमे हमेशा से नागराज विजयी होता था और रियलिटी के करीब थी . उसमे fantasy बहुत कम था . में यहाँ पर नागराज के initial days की बात कर रहा हूँ .
b) Smartness of Nagraj's character:- नागराज को बहुत ही ज्यादा smart दिखाया गया था . वो बिलकुल Indian James Bond था . उसके हर काम में smartness झलकती थी . गलतियाँ नहीं दोहराता था , और दुश्मनों से उसकी हार बहुत ही कम होती थी .
c) Powers of Nagraj:-नागराज के powers complete थे , या यूँ कहे की नागराज अपने अप्प में कोम्प्लेते Super Hero था . For example डोगा को हथियार के लिए कुत्ते बुलाना पड़ता है , गोजो भी शक्त्यों को आह्वान करता है , भेड़िया को भेड़ियों को बुलाना पड़ता है और गदा का आवाहन करना पड़ता है , भोकाल को भी गुरुदेव का नाम पुकारना पड़ता है , तिरंगा को ढाल की जरूरत पड़ती है . ध्रुव को star blades पे और परमाणु को nuclear energy पर निर्भर करना पड़ता है . योध्हा को भी धक्घनाघन का सहारा लेना पड़ता है , शक्ति को चंदा का ख्याल रखना पड़ता है . Means नागराज has absolute powers.
d) Nagraj went on many world tours in earlier comics:- इससे स्टोरी बहुत glamorous हो जाती थी . बच्चे जो दुसरे देशों के बारे में सोचते थे उन्हें वो comics की कहानियो में मिल जाता था .
e) Look of Nagraj:- नागराज का चेहरा सबके सामने रहता है , मेंस वो कोई मास्क नहीं लगता है . इसीलिए बच्चे face expression से अपने को relate कर सकते है , जबकि ये बात परमाणु , तिरंगा , दोगा , Steel जैसे हेरोएस के साथ नहीं हो पता है . साथ ही नागराज को काफी handsome भी बनाया गया था . लेकिन ये reason सबके बाद आता है .

No comments:

Post a Comment