
यह एक ऐसा कॉमिक्स था , जिसके cover page पर नागराज का सिर्फ नाम था और कॉमिक्स के लास्ट पेज में सिर्फ 1 frame में नागराज का एक फोटो था . पूरी कॉमिक्स में कहीं भी नागराज 1 picture तक नहीं था . क्या किसी दुसरे superhero के साथ ऐसा risk ले सकती थी राज कॉमिक्स . लेकिन फिर भी कॉमिक hit था , क्यूंकि ये कॉमिक्स नागराज के series का एक हिस्सा था . अभी ऐसा रिस्क राज क्कोमिक्स नागराज के साथ भी नहीं ले सकती.
लेकिन फिर भी कुछ कॉमिक्स पुब्लिश हुए है नागराज के ; जिसमे नागराज का रोल बहुत ही कम था e.g. भानुमती का पिटारा , फ्लेमिना , छोटा नागराज .
नागराज एक ऐसा कैरेक्टर है जो सिर्फ अपने नाम से भी कॉमिक्स चला सकता है , किसी दुसरे superhero के नाम में इतना दम नहीं है
Friday, February 20, 2009
प्रलयंकारी मणि ---नागराज ?????
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment